Friday 29 June 2012

Career boosters: 5 ways to set yourself apart


The phrase "There's plenty of fish in the sea" may comfort a recently jilted friend, but it is one of the most intimidating realizations for today's active job seekers. For years you've been pinched on the cheeks and told you're special, but when it comes time for a job interview, you may find potential employers a bit more difficult to impress than your grandma.
So how can you set yourself apart from the hordes of starry-eyed, gown-wearing, degree-clutching graduates whom you're competing with? In her book "The Wall Street Journal Guide to Building Your Career," author Jennifer Merritt offers several career boosters to transform your run-of-the-mill résumé into a job-magnet jackpot.
Industry and professional associations
Many young professionals underestimate the potential payoff of industry and professional associations. Some are convinced they're outdated and redundant, while others are just afraid of the price tag. However, when used properly, these groups can help you expand your network, stay on top of industry trends and further your education.
Once you've signed up, paid your dues and gone through the elaborate hazing process (just kidding), it's up to you to make the whole thing worthwhile. Get involved by attending meetings and mixers, running for positions and joining committees or subgroups of young professionals. "But don't just stick with the youngsters," Merritt says. "You want to meet people who've been there and done that and whose experiences you can learn from." Don't be intimidated by high-ranking professionals in fancy suits -- chances are they'd love to talk about themselves and their accomplishments.
Volunteerism
You may have participated in some charity events through a high-school sports team or a bake sale your mother threw so you'd have volunteer work on your college résumé, but volunteering can benefit you in more ways than merely making you appear charitable.
While it is true that companies like to hire charitable individuals who can help the company's image, there's more in it for the company than improving its image. In fact, many companies offer volunteering opportunities to their employees, because a number of studies have shown that giving people time off to volunteer improves worker retention and recruiting.
But you're not here to hear about how much companies like charitable people. You probably know that. What you want to hear is how volunteering can benefit you by expanding your professional network, offering you leadership experience and giving you the opportunity to enhance skills outside of your everyday repertoire. Plus, the people you meet while volunteering will know you as passionate and full of character. That can lead to a referral in the future.
Alumni networks
Most recent grads think alumni networks are their alma mater's thinly veiled attempt at squeezing more money out of former students who are no longer paying tuition. For some time that was true, but due to the economic downturn and the snail-paced recovery, many alumni networks have started offering other services. Many now offer expert seminars, advanced education opportunities, mixers and dedicated alumni career services. That's a lot better than a yearly magazine and some dinnertime phone calls asking for donations.
Meet-and-greets and seminars hosted by alumni associations are also great opportunities for you to add to your contact list. These can be especially helpful, because people often like to hire and promote other people like them, and sharing an alma mater is a great similarity to have. Plus it's an easy and effective ice breaker.
Skill-related classes and certifications
Employers generally prefer candidates who have demonstrated their ability and willingness to go above and beyond the bare-minimum requirements. So while having a hot-air ballooning license may not help you land a job in marketingtaking classes and earning certifications that are not only interesting to you, but are also related to your field, could prove advantageous in the long run.
In many professions, optional certifications can help you get promotions and stay on track with your career goals. Additional certifications and classes can indicate a deeper level of understanding of your field and convey a strong commitment to your career path. Investigate what certifications your mentors have or the titles of individuals whose jobs you may want in a couple years.
Of course, furthering your education doesn't necessarily have to be career-related. Taking classes is a great way to stay active and is an excellent answer when potential employers ask, "What have you been up to since graduation?" Plus, outside-work interests could create strong connections with a boss or supervisor.
Speak up and become an expert
As Merritt puts it, "You don't need a decade of experience to be considered an expert." Experience doesn't necessarily lead to expertise. Of course it contributes, but so do earning certifications, networking with industry players, being a strong communicator and staying up-to-date on industry trends.
As you grow your professional network, it's likely you'll meet people who host speaking events that are perfect for a budding expert or an eager first-time public speaker. Proving your knowledge and communication prowess at smaller venues can lead to larger platforms, such as guest blogging or spots on industry panels. Bottom line: If you want to become an expert in your field, go out and become an expert in your field.

Monday 25 June 2012

फेसबुक को सेफ रखने के फंडे

फेसबुक पर ऐसे तमाम संदेश ऐप्स या विज्ञापनों की शक्ल में आ रहे हैं जिन्हें क्लिक करते ही आपका पूरा डेटा और प्रिवेसी खत्म हो जाती है। ऐसे अनजाने ऐप्स पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल जरूर कर लें। प्रिवेसी सेटिंग्स के जरिये ऐसे अनजाने खतरों को टाला जा सकता है। कैसे बता रहे हैं बालेंदु शर्मा दाधीच 

क्या आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने खोला है 
फेसबुक इस बात का ध्यान रख सकता है कि आप अपना अकाउंट किन कंप्यूटरों या मोबाइल फोन से ऐक्सेस करते हैं। अगर कोई दूसरा शख्स किसी दूसरी डिवाइस से आपका अकाउंट खोलकर देखता है तो आपको इसकी खबर मिल सकती है बशर्ते आपने अपने अकाउंट में इसके लिए जरूरी सेटिंग की हो और अपने कंप्यूटर मोबाइल आईपैड आदि को रजिस्टर किया हो। इन्हें Accounts Settings>Security के तहत Recognized Devices के तहत देखा जा सकता है। अगर आप किसी दूसरे कंप्यूटर से अकाउंट ऐक्सेस किए जाने पर ईमेल सूचना पाना चाहते हैं तो Account Settings>Security पर जाकर Login Notifications को ऐक्टिव कर दें। यहीं आप बता सकते हैं कि किसी दूसरे कंप्यूटर पर ऐक्सेस किए जाने की हालत में आप कैसे सूचना पाना चाहते हैं- ईमेल के जरिये या फिर एसएमएस से। 

पिछले कुछ दिनों से मेरे फेसबुक अकाउंट में लोगों की रिक्वेस्ट आ रही थीं जिनमें प्रोफाइल वेरिफिकेशन का आग्रह किया जाता था। पता चला कि फेसबुक पर एक स्पैम मेसेज रोशनी की स्पीड से फैल रहा है जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि सभी यूजर्स के प्रोफाइल का 15 जून तक वेरिफिकेशन होना है। इसके बाद सभी अनवेरिफाइड अकाउंट डिलीट कर दिए जाएंगे। संदेश के नीचे ही वेरिफिकेशन की प्रोसेस शुरू करने के लिए बटन होता था। 

बेचारे फेसबुक यूजर धड़ाधड़ बटन पर क्लिक कर रहे थे यह जाने बिना कि यह एक फेसबुक स्पैम की करतूत थी जो ऐप की शक्ल में वायरस की तरह काम करता है। जैसे ही वे इस ऐप को इन्स्टॉल करते थे वह उनकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को वही डरावना संदेश भेज देता था। 15 जून निकल चुका है लेकिन वेरिफिकेशन संदेश अब भी आ रहे हैं। प्रोफाइल वेरिफिकेशन स्पैम फेसबुक पर फैल रहे दर्जनों खतरनाक स्पैम में से एक है। एक बार इस पर दिए बटन को दबाने का मतलब है आपने अपने निजी डेटा की प्रिवेसी के साथ समझौता कर लिया। क्लिक करने की बजाय आपको चाहिए कि ऐसे संदेशों को अपने पेज या टाइमलाइन से पूरी तरह हटा दें और फेसबुक को रिपोर्ट करें।

फेसबुक यूजर्स के बीच इस बात को लेकर खासी जिज्ञासा रहती है कि उनके प्रोफाइल को किसने देखा। ऐसा करने वाले एक ऐप्लिकेशन से जुड़े संदेश कई महीनों से फैल रहे हैं जिन्हें लोग क्लिक कर देते हैं। लेकिन यह एक फर्जी ऐप्लिकेशन है जो आपके अकाउंट का डेटा लपक लेता है। फेसबुक पर ऐसा कोई ऐप्लिकेशन नहीं है जो यह जानकारी दे सके। 

शक करें उस ऐप्लिकेशन पर जो 

1. आपके फेसबुक खाते की सभी जानकारियों तक पहुंचना चाहता हो। 

2. बहुत सारी चीजों के बारे में इजाजत मांगता हो। 

3. फेसबुक चैट पर आपकी तरफ से चैट करने की छूट चाहता हो। वह चैट के जरिये दूसरों तक स्पैम मेसेज भेजने लगेगा। 

4. आपके पेज और इवेंट्स को मैनेज करने की इजाजत मांग रहा हो। 

5. आपकी तरफ से आपके दोस्तों को ईमेल भेजने की इजाजत चाहता हो। 

6. आपको फ्री गिफ्ट कार्ड एयरलाइन टिकट फूड वाउचर आई-पैड आई-फोन देने की बात करता हो। 

7. आपका कोई विडियो या सीक्रेट फोटो दिखाने की बात करता हो। 

8. अश्लील विडियो या सिलेब्रिटीज के विडियो दिखाने की बात करता हो। 

9. कोई रहस्य-सा बनाकर आपकी जिज्ञासा जगाने की कोशिश करे। जैसे यह फोटो आप जरूर देखना चाहेंगे या 95 फीसदी लोग यह विडियो पूरा नहीं देख पाएंगे या फिर 80 फीसदी लोग आंखों के इस टेस्ट में नाकाम हो गए। 

ऐसे बचें फेसबुक स्कैम से 
हर कहीं क्लिक न करें: यूं ही बिना जाने समझे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। यह नियम सिर्फ फेसबुक टाइमलाइन या वॉल पर ही नहीं बल्कि चैट संदेशों ईमेल प्राइवेट मेसेजों वगैरह पर भी लागू होता है। किसी ने कोई लिंक भेजा है तो पहले उससे पूछ जरूर लें। 

आकर्षक संदेशों से बचें: अगर कोई संदेश इतना आकर्षक है कि उस पर यकीन नहीं होता तो फिर उसे खोलकर देखने की क्या जरूरत है। 

सिस्टम रखें सेफ: कंप्यूटर में ऐंटि-वायरस और ऐंटि-स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर जरूर इंस्टॉल करें और उन्हें पूरी तरह अपडेट भी रखें। 

प्रिवेसी सेटिंग्स: फेसबुक अकाउंट में प्रिवेसी और सिक्युरिटी सेटिंग्स का इस्तेमाल जरूर करें। मुमकिन हो तो प्रिवेसी सेटिंग को सबसे ऊपरी स्तर पर रखें ताकि आपका प्रोफाइल ईमेल पता जन्म दिन घर का पता फोटो और अपडेट हर किसी को दिखाई न पड़ें। 

ऐप्लिकेशन: किसी भी ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में गूगल सर्च करके देख लें। अगर वह सुरक्षित है तभी ऐक्टिवेट करें। बीच-बीच में अपने ऐप्लिकेशंस की लिस्ट देखते रहें और गैरजरूरी ऐप्लिकेशंस हटाते रहें। इसके लिए अपने फेसबुक अकाउंट में सबसे दाईं तरफ होम लिंक पर क्लिक करके Account Settings>Apps का इस्तेमाल करें। अब ऐप के नाम पर क्लिक करके Edit लिंक को क्लिक करें और अपनी सेटिंग्स में जरूरी फेरबदल कर लें। यहां आपको दिखाई देगा कि कौन सा ऐप्लिकेशन आपके किस-किस डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। जरा भी शक हो तो सेटिंग्स बदल दें या फिर ऐप को हटा दें। किसी भी ऐप को हटाने के लिए इसी जगह पर Edit की बजाए Remove App लिंक दबाने की जरूरत है। 

जानकारी में कंजूसी बरतें: अपने फेसबुक प्रोफाइल में सब कुछ बता डालने की जरूरत नहीं है। घर का पता ,फोन नंबर जन्म तिथि दफ्तर का पता आदि डालने की जरूरत नहीं है। यहां सिर्फ आम सूचनाएं हों तो बेहतर। 

फेसबुक पासवर्ड: फेसबुक पासवर्ड मजबूत रखें। यह थोड़ा लंबा हो तो अच्छा रहेगा। पासवर्ड में अंक विशेष चिह्न कैपिटल तथा स्मॉल लेटर्स आदि मौजूद हों तो उसे तोड़ना मुश्किल हो जाता है। कुछ हफ्तों या महीनों में उसे बदलते भी रहें। 

टैगिंग से छुटकारा 

फेसबुक ने यह सुविधा नहीं दी है लेकिन आप यह जरूर कर सकते हैं कि किसी के टैग करने पर पहले आपको खबर मिले और आपकी मंजूरी के बाद ही टैग ऐक्टिव हो। इसके लिए Privacy>Settings>Timeline and Tagging>Edit पर जाकर Review posts friends tag you before they appear in your timeline कोOn कर दें। इसी तरह Review tags friends add to your own posts in Facebook के आगे दिए लिंक को क्लिक कर इसे भी On कर दें। अब जब भी आपको टैग किया जाएगा पहले आपको सूचना मिलेगी और आपके मंजूर करने पर ही वह पोस्ट टाइमलाइन में आएगी। 

कैसे फैलते हैं स्कैम और स्पैम 

चैट: ऐसे कई स्पैम हैं जिनमें आपके फ्रेंड्स से किसी न किसी बहाने पैसा ऐंठने के लिए चैट संदेशों का इस्तेमाल किया जाता है। 

वॉल पोस्ट: अगर आपके किसी फेसबुक फ्रेंड के अकाउंट पर कब्जा कर लिया जाता है तो उसकी वॉल पर स्पैम मेसेज पोस्ट होने लगते हैं। ये मेसेज आपकी न्यूज फीड में आ जाते हैं। 

ग्रुप और पेज: कुछ पेज और ग्रुप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को उनके साथ जोड़ने के बदले आपको किसी न किसी तरह का गिफ्ट ऑफर करते हैं। कई बार वे आपको एक खास कोड अपने ब्राउजर के अड्रेस बार में पेस्ट करने को कहते हैं जो आपको वायरस दे सकता है। इनके सदस्यों की संख्या जितनी बढ़ती जाती है उनके लिए अपने स्कैम को चलाना उतना ही आसान हो जाता है। 

फर्जी ऐप्लिकेशन्स: कुछ ऐप्लिकेशन लोगों से किसी न किसी बहाने निजी डेटा मांगते हैं। जैसे एक फेसबुक क्विज स्कैम में आपको अपना स्कोर तभी दिखाया जाता है जब आप अपना मोबाइल नंबर दे दें। 

फर्जी इवेंट्स: कुछ स्कैमर आकर्षक इवेंट्स आयोजित करने की बात करके फेसबुक यूजर्स को आमंत्रित करते हैं। वे उनके फेसबुक पेजों पर इवेंट्स से जुड़े लिंक पोस्ट करने की इजाजत मांगते हैं। ऐसे लिंक क्लिक करने वालों के अकाउंट पर कब्जा हो जाता है। 

विज्ञापन: कुछ विज्ञापन यूजर्स को आकर्षक ऑफर देकर अपनी ओर खींचते हैं। क्लिक करने पर वायरस ही हाथ लगते हैं। 




Sourcce: http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14370548.cms